Saturday, May 10, 2025

नोएडा में जिला व पुलिस प्रशासन की हुई बैठक, जनता को फर्जी संदेशों को सोशल मीडिया पर सांझा न करने की नसीहत

नोएडा। भारत एवं पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर उत्पन्न तनाव को ध्यान में रखते हुए किसी भी आपातकालीन स्थिति का सामना करने के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पुलिस, प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियों, स्वास्थ्य, फायर, विद्युत विभाग तथा आरडब्ल्यूए, उद्यमी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई।

 

 

 

पाकिस्तान से आने वाली सभी मिसाइलों को रोका गया, जम्मू में पाकिस्तानी ड्रोन भी रोके

 

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि ऐसी स्थिति में हम सबको बिना पैनिक हुए आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। उन्होंने आरडब्ल्यूए एवं उद्यमी संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि हमें किसी भी भ्रामक संदेश या अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। यदि कोई भी भ्रामक संदेश प्राप्त होता है तो उसकी सक्षम स्तर से पुष्टि कर ली जाए, क्योंकि जिला प्रशासन द्वारा ब्लैकआउट, स्कूलों को बंद करने या अन्य कोई भी जानकारी के लिए आदेश जारी किए जाएंगे। जब तक सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया कोई भी आदेश किसी भी संबंध में प्राप्त न हो, तब तक कोई भी भ्रामक संदेश सोशल मीडिया पर वायरल न करें।

 

 

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना को बड़ा झटका, बीएलए के हमले में 14 पाक सैनिक मारे गए

बैठक में डीएम ने कहा कि स्थानीय स्तर पर अगर कोई गाइडलाइन जारी होगी तो वह आधिकारिक तौर पर की जाएगी। किसी भी तरह की अपवाह या गलतफहमी का शिकार नहीं होना है। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुपों पर विवादित भ्रामक पोस्ट डालने वालों पर भी निगरानी की जा रही है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, फायर एवं विद्युत विभाग द्वारा भी अपनी अपनी तैयारियों से डीएम को अवगत कराया गया।

सरकारी आदेश के बाद ‘एक्स’ का फैसला, भारत में आठ हजार से अधिक अकाउंट होंगे ब्लॉक

डीएम ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुए टोल फ्री नंबर जारी किया जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति उससे संपर्क करके भ्रामक संदेश या अफवाह की पुष्टि कर सके। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि उनके द्वारा भी सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को पत्र प्रेषित किया जाए कि वह स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करें कि स्कूल बंद होने या अन्य किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे। इस संबंध में जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए जाएंगे।

बैठक में जॉइंट पुलिस कमिश्नर राजीव नारायण मिश्र ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से कहा कि सभी लोग अपनी-अपनी सोसाइटियों में लिफ्ट के विद्युत कनेक्शन को इस प्रकार पृथक कर ले कि जब ब्लैक आउट के दौरान विद्युत आपूर्ति रोकी जाए तो लिफ्ट चालू रहे, ताकि ब्लैक आउट के दौरान कोई भी व्यक्ति लिफ्ट में न फंसे। साथ ही कहा कि सोसाइटियों में रहने वाले लोगों को सजग किया जाए कि यदि उनको कहीं पर भी कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नजर आती है तो उसकी जानकारी तत्काल संबंधित पुलिस थाने को कराये। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि यदि उनको कहीं पर भी पुलिस फोर्स या आर्मी की कोई भी मुमेंट नजर आती है तो उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल न करें। आपातकालीन स्थिति के दौरान क्या करें, क्या ना करें को लेकर भारत सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा गाइडलाइन भी जारी की जा रही है, जिनका अध्ययन अवश्य करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी, नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चैबे, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, एआरटीओ सियाराम वर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार ऋषभ अग्रवाल, जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी, सीआरपीएफ, एनडीआरफ, सीआईएसएफ, आइटीबीपी के अधिकारी तथा आरडब्ल्यूए व उद्यमी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय