मुरादाबाद। नौकरी के बहाने बिजनौर की युवती को बुलाकर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में गैंगरेप के मामले में पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपित राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में तीन अन्य आरोपित अभी फरार हैं।
थाना सिविल लाइन एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया कि बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र निवासी युवती की तहरीर पर शनिवार को गैंगरेप और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें तहरीर के आधार पर मुरादाबाद के थाना छजलैट क्षेत्र के गांव कोकरपुर निवासी राहुल शर्मा और उसके साथी भूदेव, सचिन और एक अज्ञात समेत कुल चार को आरोपी बनाया गया था।
पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व बिजनौर जाते समय बस में उसकी मुलाकात छजलैट के गांव कोकरपुर निवासी आरोपित राहुल शर्मा से हुई थी। 28 जून को आरोपी राहुल शर्मा नौकरी लगवाने के बहाने हरथला बुलाया। वहां पहुंचने पर स्कूटी पर बैठाकर अपने दोस्त के मकान पर ले गया, जहां तीन आरोपित पहले से मौजूद थे। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि तमंचे के बल पर आरोपियों ने गैंगरेप किया और उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गए थे।
इंस्पेक्टर सिविल लाइन आरपी शर्मा ने बताया कि इस मामले में इंस्पेक्टर क्राइम अवध बिहारी की टीम ने रविवार शाम मुख्य आरोपित राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में फरार अन्य तीन आरोपितों की तलाश की जा रही हैं, शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।