गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा फ्लाईओवर के नीचे सुबह करीब पौने आठ बजे कार की ई-ऑटो से भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर में ऑटो में सवार 60 वर्षीय शफीक की मौके पर मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। कार चालक गाड़ी को घटनास्थल पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस से संजयनगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के बेटे कासिम ने इंदिरापुरम पुलिस को चालक के खिलाफ गाड़ी नंबर के आधार पर मुकदमा कराया है।
पुलिस ने बताया कि लोनी के न्यू विकास नगर निवासी मोनू ई-ऑटो चलाते हैं। सुबह वह ऑटो मेंं सीलमपुर निवासी कालू उर्फ विनोद (40) उनके साले रामकरण गुप्ता (45), रिश्तेदार पिंटू गुप्ता (42) और पड़ोसी मोहम्मद शफीक (60) बैठे हुए थे। सभी ऑटो से साहिबाबाद मंडी में फल एवं सब्जी खरीदने जा रहे थे। जैसे ऑटो वसुंधरा फ्लाईओवर के नीचे से पहुंचा। तभी लिंक रोड स्थित सौर ऊर्जा मार्ग की तरफ से आ रही कार उसमें भिड़ गई।
टक्कर लगने से ऑटो चालक समेत पांचों लोग घायल हो गए। लोगों की भीड़ इकट्ठा देखकर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टर ने मोहम्मद शफीफ को मृत घोषित कर दिया। चारों घायलों की हालत में सुधार हो रहा है। बेटे कासिम ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गाड़ी और ऑटो को कब्जे लेकर पुलिस आरोपी चालक को तलाश रही है।