शामली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जनपद शामली में हिंदू संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा। विश्व हिंदू परिषद और हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख चौराहों पर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। संगठनों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस जघन्य हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
मुजफ्फरनगर में बंद कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले एक लड़की और 2 लड़के, शिवसेना ने मचा दिया बवाल
बताया जा रहा है कि इस आतंकी हमले में दो दर्जन से अधिक निर्दोष पर्यटकों को नाम और धर्म पूछकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस निर्मम घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने फव्वारा चौक पर पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद विरोधी नारे लगाते हुए इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन किया। वहीं, हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शिव मूर्ति चौक पर एकत्र होकर लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए इस्लामी जिहाद का पुतला जलाया।
मुज़फ्फरनगर में किसान से दिनदहाड़े 2 लाख की रूपये लूट, बैंक से रुपये निकालकर जा रहे थे
हिंदू संगठनों ने कहा कि यह हमला न केवल मानवता के खिलाफ है, बल्कि देश की एकता और अखंडता पर भी हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि आतंकवादी योजनाबद्ध तरीके से हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। इस हमले को कायराना और घृणित करार देते हुए संगठनों ने केंद्र सरकार से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की।
मुज़फ्फरनगर दंगे में बीजेपी नेता के पिता की हत्या में आया फैसला, सभी 16 आरोपी दोषमुक्त
कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि जिस तरह पुलवामा हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया था, उसी तरह इस हमले में शामिल आतंकियों और उन्हें समर्थन देने वाले गुटों के खिलाफ भी निर्णायक कदम उठाया जाए।
प्रदर्शन के अंत में कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।