Thursday, April 24, 2025

जम्मू-कश्मीर नरसंहार के विरोध में भाकियू का कैंडल मार्च,मुज़फ्फरनगर में गौरव टिकैत ने दी श्रद्धांजलि,बोले-अब नहीं सहेंगे आतंक

मुज़फ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार की घटना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने सोमवार शाम कस्बा सिसौली में कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कैंडल मार्च का नेतृत्व भाकियू युवा नेता चौधरी गौरव टिकैत ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान और कार्यकर्ता शामिल हुए।

मुज़फ्फरनगर दंगे में बीजेपी नेता के पिता की हत्या में आया फैसला, सभी 16 आरोपी दोषमुक्त

[irp cats=”24”]

मार्च में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, किसान चिंतक कमल मित्तल सहित संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी और क्षेत्रीय नेता भी मौजूद रहे। हाथों में जलती हुई मोमबत्तियों के साथ लोगों ने शांति मार्च निकाला और आतंकियों की इस बर्बर घटना की कड़ी निंदा की।

मुज़फ्फरनगर में युवक जा रहे थे शादी में, बाइक फिसलने से एक युवक की हुई दर्दनाक मौत

मार्च के दौरान ग्रामीणों और भाकियू कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस नृशंस हमले का सख्त और निर्णायक जवाब दिया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

मुजफ्फरनगर में बंद कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले एक लड़की और 2 लड़के, शिवसेना ने मचा दिया बवाल

कैंडल मार्च के समापन पर मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। चौधरी गौरव टिकैत ने कहा कि निर्दोष नागरिकों को नाम और धर्म पूछकर मार देना न सिर्फ मानवता पर हमला है, बल्कि यह देश की अस्मिता को चुनौती है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय