Wednesday, April 23, 2025

शामली में लोक अदालत की तैयारी जोरों पर, न्यायाधीश ने दिए जरूरी निर्देश

शामली। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर शामली में तैयारियां तेज़ हो गई हैं। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में 10 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर मंगलवार को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शामली के विश्राम कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

मुज़फ्फरनगर में अब शहर में 24 और गांव में 48 घंटे के अंदर बदला जाएगा ट्रांसफार्मर

[irp cats=”24”]

इस बैठक की अध्यक्षता माननीय जनपद न्यायाधीश विकास कुमार-I ने की। बैठक में प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिभा, विधिक माप विज्ञान (बाट-माप) विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, नगर पालिका परिषद कांधला, लोक निर्माण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा जिला सूचना विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मुज़फ्फरनगर दंगे में बीजेपी नेता के पिता की हत्या में आया फैसला, सभी 16 आरोपी दोषमुक्त

बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत आम जनता को त्वरित, सुलभ और सस्ती न्याय प्रणाली प्रदान करने का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से अपील की कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित लंबित वादों को चिह्नित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का अंतिम रूप से निस्तारण सुनिश्चित करें।

मुज़फ्फरनगर में किसान से दिनदहाड़े 2 लाख की रूपये लूट, बैंक से रुपये निकालकर जा रहे थे

उन्होंने कहा कि जनहित में आयोजित होने वाली यह अदालत विवादों को सुलह-समझौते के आधार पर निपटाने का बेहतर अवसर प्रदान करती है, जिससे जनता को लम्बी कानूनी प्रक्रिया से मुक्ति मिलती है। साथ ही न्यायालयों पर भार भी कम होता है।

बैठक के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित तैयारियों और योगदान को लेकर सकारात्मक रवैया दर्शाया और लोक अदालत को सफल बनाने का आश्वासन दिया।

अंत में माननीय जनपद न्यायाधीश ने यह भी कहा कि जनता में लोक अदालतों के प्रति विश्वास और जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार भी ज़रूरी है, जिसमें सूचना विभाग की भूमिका अहम है। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय