Friday, November 22, 2024

शामली में मैनुअल स्कैवेंजरों और अस्वच्छ शौचालयों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न

शामली। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में मैनुअल स्कैवेंजरों और अस्वच्छ शौचालयों के विषय पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी दी कि जिला पंचायतराज अधिकारी और समस्त अधिशासी अधिकारियों को गाइडलाइन्स के अनुसार सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए गए थे।

 

मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी ने की चुनाव रद्द करने की मांग, SSP ने किये 3 पुलिसकर्मी चुनावी ड्यूटी से हटाए

बैठक में उपस्थित अधिशासी अधिकारियों और जिला पंचायतराज अधिकारी ने बताया कि निर्देशानुसार सर्वेक्षण दोबारा कराया गया, जिसके अनुसार मैनुअल स्कैवेंजर की संख्या शून्य है।अस्वच्छ शौचालयों की संख्या भी शून्य पाई गई।

मिथलेश और सुम्बुल में सिमटा सीधा मुकाबला, दलितों ने आज़ाद पर जताया भरोसा, बसपा नहीं आई फ्रेम में नज़र !

बैठक में डॉ. हरेन्द्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, शामली। श्रीमती निधि भारद्वाज, परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण। संदीप अग्रवाल, डीपीआरओ। इकराम अली, स्टेशन अधीक्षक, रेलवे स्टेशन शामली। श्रीमती रीतू रस्तोगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)। सभी नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी।

 

मीरापुर उपचुनाव में सत्ता को लगा-हुआ निष्पक्ष मतदान, विपक्ष ने कहा-की गई लोकतंत्र की हत्या

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मैनुअल स्कैवेंजर और अस्वच्छ शौचालयों के उन्मूलन के लिए सर्वेक्षण गाइडलाइन्स का पालन किया गया।संबंधित अधिकारियों ने सर्वेक्षण रिपोर्ट को समय पर प्रस्तुत किया। सभी निकायों से संबंधित क्षेत्रों में स्वच्छता और मानक प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक का उद्देश्य जिले में मैनुअल स्कैवेंजरों की स्थिति का आकलन करना और स्वच्छता मानकों का पालन सुनिश्चित करना था। सर्वेक्षण रिपोर्ट में शून्य संख्या की पुष्टि होने से जिले में स्वच्छता प्रयासों को बल मिला है।

अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि भविष्य में भी इस तरह के सर्वेक्षण नियमित रूप से कराए जाएं और किसी भी अनियमितता की सूचना समय पर दी जाए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय