Saturday, April 12, 2025

मीरापुर उपचुनाव में सत्ता को लगा-हुआ निष्पक्ष मतदान, विपक्ष ने कहा-की गई लोकतंत्र की हत्या

मुज़फ्फरनगर- मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव में विभिन्न दलों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, सत्तारूढ़ दलों ने मतदान को निष्पक्ष बताया है वहीं विपक्षी दलों ने आज मतदान को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि प्रशासन द्वारा शान्ति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराया गया है। कार्यकर्ताओं के परिश्रम से और जनता के सहयोग से सकारात्म परिणाम आएंगे, भाजपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी की जीत होगी।

सपा गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुलु राणा ने कहा कि पुलिस प्रशासन में सीकरी गांव में सुबह से मतदान नहीं होने दिया गया, जिलाधिकारी के आने के बाद मतदान शुरू हुआ है। मतदाताओं पर लाठियां चार्ज की गई, मतदान करना मतदाताओं का अधिकार है, जिसे छीना जा रहा है, मुस्लिम मतदाताओं को हर जगह वोट डालने से रोका गया।

उन्होंने कहा कि कहीं चुनाव बंद कर दिया गया, जनता में दहशत का माहौल रहा, प्रशासनिक अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया, यह सीधे-सीधे लोकतंत्र की हत्या है। पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं की आईडी चेक की गई, इससे साबित होता है कि लोकतंत्र की हत्या की गई है।

पूर्व सांसद कादिर राणा की बेटी डॉ आयशा राणा ने बताया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है मतदान करना जनता का अधिकार है, मतदाताओं को वोट करने से ना रोका गया तथा लोकतंत्र की हत्या की गई।

 

आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष बबलू चौधरी ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम बाहुल्य गांव में वोट नहीं डालने दिया और मतदाताओं पर लाठी चार्ज का पुलिस को कोई अधिकार नहीं है, आम जनता को वोट डालने से रोकने का यह सीधे लोकतंत्र की हत्या है इनका मकसद जबरदस्ती सीट जीतना है।

यह भी पढ़ें :  ईडी का रांची समेत देशभर में 21 जगह छापा, झारखंड में 'मुर्दों के इलाज' पर आयुष्मान भारत योजना में लूट का खुलेगा राज

 

उन्होंने कहा कि आम जनता भाजपा सरकार के खिलाफ है, मुस्लिम बाहुल्य गांव में मतदान देरी से शुरू कराया गया इन सारे प्रकरणों की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी, पुलिस प्रशासन को आईडी चेक करने का कोई अधिकार नहीं है, आईडी चेक करने का अधिकार सिर्फ निर्वाचन अधिकारी को है, मुस्लिम बाहुल्य गांव में बेरिकेटिंग लगाकर मुस्लिम मतदाताओं को मतदान करने से रोका गया।

आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन ने कहा कि सीकरी गांव मे मार्गो पर बेरिकेटिंग की गई। अन्य मुस्लिम बाहुल्य गांव मे प्रशासन ने बर्बरता की हदों को पार कर दिया। पुलिस प्रशासन ने मतदाताओं को लाठी डंडों से डरा कर भगा दिया, हमने प्रशासनिक अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया है।

ऑल इंडिया मजलिस इत्तीदुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष मौलाना इमरान कासमी ने कहा कि चुनाव तो हुआ ही नहीं है, केवल तानाशाही हुई है। हमारे प्रत्याशी के पुत्र शाह अब्दुल्लाह को ककरौली से गिरफ्तार कर लिया गया। प्रत्याशी अरशद राणा व मेरे साथ भी पुलिस द्वारा अभद्रता की गई। यह लोकतंत्र की हत्या है। पार्टी द्वारा इसकी शिकायत चुनाव आयोग को की जाएगी। आज की घटना से स्पष्ट है कि संविधान को बचाना ही होगा।

रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि चुनाव मे अपना सहयोग देने के लिए सभी मतदाताओं रालोद व भाजपा कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, पार्टी संगठन के सभी सम्मानित वरिष्ठ नेताओं सहित सभी शुभचिंतको का हार्दिक धन्यवाद। उन्होंने अपनी प्रत्याशी की जीत का दावा किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय