मुज़फ्फरनगर। श्री बालाजी जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार, 12 अप्रैल को नगर क्षेत्र मुज़फ्फरनगर में संचालित सभी विद्यालय बंद रहेंगे। यह निर्णय श्री बालाजी जन्मोत्सव शोभायात्रा के दौरान छात्रों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस दिन श्री बालाजी जन्मोत्सव की शोभायात्रा नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से वृहद स्तर पर निकाली जाएगी, जिससे विद्यालयों में आने-जाने वाले छात्रों को असुविधा हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी , मुज़फ्फरनगर के निर्देशानुसार यह अवकाश घोषित किया गया है।
मुजफ्फरनगर में गर्ल्स कॉलेज से चुरा किये सैमसंग के 36 मोबाइल, चौकीदार दबोचा, 23 मोबाइल बरामद
इस आदेश के तहत नगर क्षेत्र मुज़फ्फरनगर में संचालित सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, मान्यता प्राप्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों में 12 अप्रैल को छुट्टी रहेगी।