मुजफ्फरनगर। भौराकलां पुलिस ने कृष्णा गर्ल्स कॉलेज के चौकीदार वंश को गिरफ्तार कर 36 मोबाइल चोरी की वारदात का खुलासा किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी के 23 मोबाइल और एक अवैध तमंचा बरामद करने का दावा किया है।
9 अप्रैल को सिसौली गांव में स्थित कृष्णा गर्ल्स कॉलेज से सैमसंग कंपनी के 36 मोबाइल चोरी हो गए थे। प्रधानाचार्य ने थाना भौराकलां में इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि कॉलेज में वितरण के लिए आए 36 मोबाइल फोन अलमारी में सुरक्षित रखे गए थे, लेकिन कॉलेज के चौकीदार वंश पुत्र प्रवीण ने इन्हें चुरा लिया।
मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर के अंदर घुसकर एसएसओ को पीटा, बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काटने पर हुआ विवाद
शिकायत के आधार पर थाना भौराकलां में तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने तुरंत जांच शुरू की और गुरूवार को वंश को भौराकलां लालूखेडी मुख्य मार्ग से भौरांखुर्द जाने वाले रास्ते पर धर दबोचा।
तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी के 23 मोबाइल फोन और एक 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद हुआ। आरोपी वंश सिसौली कस्बे का ही निवासी है, जो कि कृष्णा गर्ल्स कॉलेज में बतौर चौकीदार काम करता था। बरामद 23 मोबाइल फोन वही हैं, जो कॉलेज से चुराए गए थे। पुलिस अब ये जांच कर रही है कि बाकी फोन कहां गए। साथ ही पुलिस आरोपी के अपराधिक इतिहास को भी खंगालने में जुटी है।