पिछले कुछ समय से भारत के लोकप्रिय और ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में हैं। करीब 29 साल की शादी के बाद एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने अलग होने का फैसला लिया, जिसने उनके फैंस को चौंका दिया। बीते साल 19 नवंबर को रहमान ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस फैसले की जानकारी दी थी। हालांकि, तब उन्होंने इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं कहा था, क्योंकि रहमान अपने निजी जीवन को लेकर बेहद शांत और निजी रहते हैं। अब लंबे समय की चुप्पी के बाद एआर रहमान ने इस विषय पर अपने दिल की बात शेयर की है।
हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में एआर रहमान ने खुलासा किया कि तलाक की घोषणा के बाद सोशल मीडिया ने उनके जीवन को किस तरह प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि सायरा बानो से अलग होने का फैसला उनके लिए एक बेहद भावनात्मक और व्यक्तिगत अनुभव था, लेकिन जब यह सार्वजनिक हुआ तो चीज़ें और भी जटिल हो गईं। रहमान ने भावुक अंदाज में कहा, “लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं और मेरी फिक्र करते हैं। मैंने अपनी ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। हर इंसान में कुछ न कुछ खास होता है। हर कोई अपने तरीके से एक सुपरहीरो है। मेरे चाहने वालों ने मुझे हमेशा एक सुपरहीरो की तरह देखा और स्वीकारा है।” इसी भावना को व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने अगले म्यूजिक टूर का नाम ‘वंडरमेंट’ रखा है। “यह मेरे लिए एक चमत्कार जैसा है कि मुझे आज भी इतना प्यार और आशीर्वाद मिलता है।” रहमान ने मुस्कुराते हुए कहा।
एआर रहमान ने साल 1995 में सायरा बानो से शादी की थी। दोनों की शादी एक खुशहाल रिश्ते की मिसाल मानी जाती थी। उनके तीन बच्चे खतीजा, रहीमा और अमीन हैं। एआर रहमान को भारत के सबसे सफल और अमीर संगीतकारों में गिना जाता है। 1992 में आई फिल्म ‘रोजा’ से उन्होंने संगीत की दुनिया में तहलका मचा दिया था और तभी से उनका सितारा बुलंदियों पर है। आज उनकी कुल संपत्ति करोड़ों में है। देश-विदेश में उनके कई शानदार बंगले हैं और उनके कलेक्शन में कई लग्जरी कारें भी शामिल हैं।