Monday, April 28, 2025

मुजफ्फरनगर में ग्राम प्रधान पति साबू पर मुकदमा दर्ज, भद्दी गालियों और धमकी का है मामला

मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र के बसी गांव में ग्राम प्रधान पति साबू के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मामला गांव की एक महिला के साथ फोन पर भद्दी-भद्दी गालियां देने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से जुड़ा है। इस घटना की ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा।

मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस

गांव की एक महिला ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान पति साबू ने पैसे के लेनदेन को लेकर फोन पर न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि उसे अपमानित भी किया। यह बातचीत रिकॉर्ड हो गई और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस घटना के बाद महिला ने शाहपुर थाने में जाकर साबू के खिलाफ तहरीर दी।

मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

[irp cats=”24”]

तहरीर देने के बाद भी साबू का रवैया नहीं बदला। महिला ने बताया कि साबू उसके घर पहुंचा और एक बार फिर गाली-गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इससे महिला और उसके परिवार के लोग बेहद डरे हुए हैं।

मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग

महिला द्वारा दोबारा थाने में तहरीर देने के बाद शाहपुर पुलिस ने ग्राम प्रधान पति साबू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने महिला की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

 

पीड़ित महिला ने प्रशासन से मांग की है कि उसे और उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए और साबू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

 

गांव में इस मामले को लेकर चर्चा गर्म है। कुछ लोग साबू के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह मामला राजनीतिक विरोध के चलते बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।

 

शाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। ऑडियो क्लिप और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय