Thursday, January 23, 2025

दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा के दौरान मंच पर भीड़ की वजह से टूट गया मंच

 

नई दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब भीड़ की वजह से मंच अचानक टूट गया। यह घटना तब हुई जब मंच पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग

कांग्रेस की पदयात्रा समाप्त होने के बाद नेता और कार्यकर्ता जनसभा में पहुंचे थे। सभा के दौरान कार्यकर्ताओं ने देवेंद्र यादव को एक बड़ी माला पहनाई। माला पहनाने के दौरान मंच पर मौजूद लोग एक साथ आगे-पीछे होने लगे, जिससे भीड़ बढ़ गई। अचानक मंच भरभरा कर गिर पड़ा।

मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

घटना के समय मंच पर देवेंद्र यादव, कांग्रेस की महिला नेता अमृता धवन, कई स्थानीय नेता और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। मंच टूटने के साथ ही देवेंद्र यादव के बाईं तरफ खड़े करीब आधा दर्जन नेता और कार्यकर्ता नीचे गिर पड़े।

मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस

हालांकि मंच टूटने से किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है। सभी नेता और कार्यकर्ता सुरक्षित हैं।

मुज़फ्फरनगर में जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ मारपीट, 25 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा

कार्यक्रम के दौरान माला पहनाने की होड़ में मंच पर लोगों की भीड़ बढ़ गई, जिससे मंच पर भार अधिक हो गया और वह टूट गया।

 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लेकर स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ता चर्चा कर रहे हैं। पार्टी के नेताओं ने इसे हल्के में लेते हुए कहा कि यह एक “अप्रत्याशित घटना” थी, और मंच टूटने से किसी को गंभीर नुकसान नहीं हुआ है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!