Sunday, January 5, 2025

मुज़फ्फरनगर में जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ मारपीट, 25 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा

खतौली। कस्बे के एक जनसेवा केंद्र के संचालक ने थाने में नामजद तहरीर देकर कुछ युवकों पर मारपीट करके मोबाईल फोन और नगदी लूट ले जाने का आरोप लगाकर कार्यवाही किए जाने की मांग पुलिस से की है। जबकि पुलिस मामला रुपयों के लेनदेन का विवाद बता रही है।

मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी रांगढांग निवासी संजीव कुमार पुत्र मंगल सिंह ने कस्बे के रेलवे रोड पर जन सेवा केंद्र खोल रखा है। संजीव ने बताया कि शुक्रवार को उसके जन सेवा केंद्र पर मनीष पाल निवासी ग्राम मढ़करीमपुर ने आकर एग्जाम फार्म भरवाया।

कोहरे-शीतलहर से बचाव को लेकर डीएम गंभीर, किसी को हो परेशानी तो करें 9412210080 पर कॉल !

फार्म भरने की फीस मांगने पर मनीष पाल ने झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़े के दौरान मनीष पाल ने अपने चार परिचित युवकों को मौके पर बुलाकर उसके साथ मारपीट की। भीड़ एकत्रित होते देख हमलावर युवक उसका मोबाईल फोन व गल्ले से लगभग पच्चीस हजार की नगदी निकालकर ले गए।

मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस

संजीव का आरोप है कि फरार होने से पहले मनीष पाल ने थाने में तहरीर देने पर जान से मारने की धमकी दी है। संजीव के सूचना देने पर पुलिस ने मौके पर आकर मामले की जांच पड़ताल की। पीडि़त संजीव ने नामजद तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग पुलिस से की है। पीडि़त संजीव से तहरीर लेकर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!