Sunday, January 5, 2025

मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर क्षेत्र के गांव पुरबालियान में ग्राम प्रधान पक्ष व दूसरे पक्ष के लोगों में मजदूरी के रुपयों को लेकर कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। ग्राम प्रधान के घर झगडे का वीडियों भी प्रसारित हुआ है, जिसमें काफी भीड़ दिखाई दे रही है।

कोहरे-शीतलहर से बचाव को लेकर डीएम गंभीर, किसी को हो परेशानी तो करें 9412210080 पर कॉल !

एक पक्ष का आरोप है कि ग्राम प्रधानपति व उसके लोगों ने हिंदूओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। उनसे हिंदू विरोधी नारे लगवाए गये। पीडि़त पक्ष ने प्रधानपति के खिलाफ थाने में तहरीर दी। प्रधानपति पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण व भाकियू कार्यकर्ता देर रात धरने पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रधान पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

मुज़फ्फरनगर में मेहंदी प्रकरण में चार हिंदूवादी नेता हुए कोर्ट में पेश, जमानत मिली 

गांव पुरबालियान निवासी  नरेश पुत्र रामकुमार राजमिस्त्री का काम करता है। गुरुवार देर शाम पुलिस को दी तहरीर में उसने बताया कि उसने ग्राम प्रधानपति शौकत अली के यहां मकान  में चिनाई का कार्य किया था, जिसकी मजदूरी मांगने के लिए वह प्रधान के घर गया था।

मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस

आरोप है कि मजदूरी के रुपये मांगने पर प्रधानपति ने अपने पक्ष के लोगों को बुलवाकर उसकी पिटाई करवाई और उसे अपने घर में बंद कर हिंदू विरोधी नारे लगवाए, इसके अलावा हिंदूओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी भी की। प्रधानपति के लोगों ने उसके परिवार की औरतों के साथ भी बदतमीजी की। साथ ही प्रधान पति शौकत मुजफ्फरनगर के 2013 के दंगे का नामजद आरोपी भी रह चुका है।

मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग

उधर प्रधानपति शौकत अली का कहना है कि राजमिस्त्री के 30 हजार रुपये बाकी थे, जिसे मांगने वह उनके घर आया था। मिस्त्री नरेश ने उनके साथ बदतमीजी की थी, जिसके बाद मामला बढ़ गया। दूसरी ओर प्रधानपति के घर पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। प्रधानपति पर कार्रवाई को लेकर कुछ ग्रामीण व भाकियू कार्यकर्ता देर रात थाने में धरने पर बैठ गए।

राज कुंद्रा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के बाद शिल्पा शेट्टी के वकील का बयान आया सामने

इसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रधान पति के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना  प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है,प्रधान पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!