Tuesday, December 3, 2024

शामली में सड़क पर लगे मिट्टी के ढेर में फिसली बाइक, युवक की हो गयी मौत

शामली। जनपद में घर से ससुराल जा रहे युवक की क्षेत्र के कैराना मार्ग पर बाईक असंतुलित होकर फिसल कर मिट्टी के ढेर से टकरा गई। बाईक फिसलने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस  घायल युवक को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लाई, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।  पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।

मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

शामली जनपद में लोक निर्माण विभाग के द्वारा काधला-कैराना मार्ग पर सड़क निर्माण कराया जा रहा है। सड़क निर्माण के दौरान विभाग ने सड़क के ऊपर मिट्टी के बड़े-बड़े ढेर लगा रखे हैं। उक्त बड़े ढेर आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं। शिकायत के बाद भी विभाग इस कोई ध्यान नहीं दे रहा है। निर्माणाधीन सड़क पर आधा दर्जन से अधिक लोगों की हादसों के दौरान मौत हो चुकी है।

मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस

शुक्रवार को कांधला थाना क्षेत्र के गांव भभीसा निवासी 35 वर्षीय राजेंद्र पुत्र सतबीर अपनी बाईक पर सवार होकर अपनी ससुराल गाव भूरा जा रहा था। जैसे ही युवक क्षेत्र के गांव असदपुर जिडाना के निकट पहुंचा तो युवक सड़क पर पड़े मिट्टी के ढेर को नहीं देख पाया, जिसके चलते युवक की बाईक असंतुलित हो गई और युवक सड़क पर जा गिरा। राहगीरो ने मामले की सूचना 108 एंबुलेंस को दी, सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन रास्ते में ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया।

मुज़फ्फरनगर में जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ मारपीट, 25 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा

युवक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गय। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय