Wednesday, April 23, 2025

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

हरिद्वार। जुर्स कंट्री में आयोजित किए जा रहे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व श्रीराम जन्म कथा के उपलक्ष्य में मंगलवार को महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज के नेतृत्व में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। गंगा तट से कथा स्थल श्रीराम मंदिर तक निकाली गयी कलश यात्रा का उद्घाटन पायलट बाबा आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर चेतन माता व महामंडलेश्वर श्रद्धा माता ने किया।

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्रीराम जन्म कथा के मुख्य यजमान उद्योगपति यूसी जैन ने कहा कि श्रीराम मंदिर का निर्माण अयोध्या की तर्ज पर किया जा रहा है। यूसी जैन ने बताया कि 6 दिवसीय श्रीराम जन्म कथा के उपरांत 6 अप्रैल को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कई संत महापुरूष व बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि अयोध्या की तर्ज पर भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण अपने आप में एक अनोखी पहल है।

मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने पर श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त होगा। महामंडलेश्वर चेतना माता व महामंडलेश्वर श्रद्धा माता ने कहा कि श्रीराम जन्म कथा एवं श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन समाज के लिए कल्याणकारी होगा। बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर आंदोलन में संत महापुरूषों की बड़ी भूमिका रही है।

[irp cats=”24”]

इस अवसर पर नीता जैन, यूसी जैन, ऋषभ जैन, राजीव कुमार जैन, अशोक त्यागी, मोहन कुमार श्रीवास्तव, बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया, गुलशन भाटिया, अनिल गुप्ता, मनीष चौहान, अमित कुमार चौहान, अजय नैय्यर, कर्नल लोकेश शर्मा, शशांक मित्तल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय