नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों में झटकों के बाद कांग्रेस ने वर्किंग कमिटी की बैठक में संगठन को मजबूत करने और चुनाव प्रक्रिया पर उठ रहे सवालों को लेकर रणनीति तैयार की। बैठक में ईवीएम और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर चर्चा हुई और देशव्यापी आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया गया।
मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग
बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ईवीएम ही नहीं, पूरी चुनावी प्रक्रिया शक के घेरे में है। उन्होंने चुनाव आयोग पर निष्पक्षता न बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी व्यवस्था को लेकर देशव्यापी आंदोलन करना जरूरी है। राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं और नेताओं से हौसला बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, “हमें निराश नहीं होना चाहिए।”
मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही। राहुल गांधी ने भी संगठन में जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग करते हुए, सुधारों के लिए “चाबुक चलाने” की सलाह दी।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस
कांग्रेस ने ऐलान किया कि ईवीएम और चुनावी प्रक्रिया पर उठ रहे सवालों को जनता तक ले जाने के लिए देशभर में आंदोलन किया जाएगा। इसके तहत जनसभाएं और रैलियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ईवीएम की विश्वसनीयता और चुनाव आयोग की भूमिका पर चर्चा की जाएगी।