नोएडा। नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाली दो महिलाओं ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। वहीं महिला सहित तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
मुज़फ्फरनगर में भाकियू तोमर ने तहसील में दिया धरना, किसानों की मांगों को मजबूती से हटाया
जानकारी के अनुसार सलारपुर कॉलोनी के सेक्टर-101 में रहने वाली पूनम उम्र 20 वर्ष नामक महिला ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसके पति मुकेश द्वारा उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं खोड़ा कॉलोनी में रहने वाली नीतू उम्र 26 वर्ष ने अपने घर पर मानसिक तनाव के चलते तेजाब पी लिया। उनके जीजा रमेश ने उसे गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया है। जिला अस्पताल की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि भंगेल गांव में रहने वाली सोनम 26 वर्ष को उनके परिजनों ने आज गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। वहीं थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के अगाहपुर गांव में रहने वाले यश 20 वर्ष को 18 दिसंबर को उनकी मां ने गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां पर उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुजफ्फरनगर में औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले तीन कर्मचारी,चेयरमैन ने काटा एक दिन का वेतन
वहीं थाना जेवर क्षेत्र के दयानंद पुर गांव में रहने वाले 40 वर्षीय दलित व्यक्ति चंद्र प्रकाश पुत्र खेमचंद उम्र 40 वर्ष ने अपने घर पर मूर्छित अवस्था में मिला। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के अनुसार वह शराब पीने के आदि था।