Friday, May 9, 2025

सनी देओल ने किया ‘जाट-2’ का ऐलान

फिल्म अभिनेता सनी देओल की हालिया रिलीज़ ‘जाट’ भले ही धीरे-धीरे सिनेमाघरों से उतर रही हो, लेकिन फिल्म ने 50 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर एक अहम मुकाम जरूर हासिल किया है। यह सनी देओल के करियर की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अब इसी कड़ी में एक और बड़ी खबर सामने आई है। सनी देओल ने ‘जाट-2’ का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।

सनी देओल और निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने जब से सोशल मीडिया पर ‘जाट-2’ की घोषणा की है, तभी से फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। वही पोस्ट में सनी ने अपने अंदाज़ में लिखा, “अपने नए मिशन पर निकला जाट। ‘जाट-2’ के लिए हो जाएं तैयार” इस लाइन ने सनी के एक्शन लवर्स का दिल जीत लिया। हालांकि ‘जाट’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और एक्शन सीक्वेंस ने फिल्म को हिट की कैटेगरी में पहुंचा दिया। अब ‘जाट-2’ से उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।

‘जाट’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट ‘जाट’ की कमाई की बात करें तो, बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘जाट’ ने रिलीज़ के सातवें दिन लगभग 4 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 57.50 करोड़ रुपये पहुंच गया है। गौरतलब है कि फिल्म का अनुमानित बजट 100 करोड़ रुपये है और ‘जाट’ ने अपनी आधी लागत की भरपाई पहले ही हफ्ते में कर ली है। आने वाले वीकेंड पर कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है। यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे आप हिंदी के साथ मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल भाषा में देख सकते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय