Sunday, April 20, 2025

विवेक अग्निहोत्री की ‘द दिल्ली फाइल्स’ की रिलीज टली

तीखे और स्पष्ट बयानों के लिए मशहू फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी आगामी फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म पहले 15 अगस्त 2025 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज को स्थगित कर दिया गया है। इस बारे में खुद विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है।

विवेक अग्निहोत्री ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ की रिलीज को लेकर नया अपडेट शेयर किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिल्म अब भी अगस्त 2025 में ही रिलीज़ होगी, लेकिन पहले घोषित 15 अगस्त की तारीख को नहीं। इस बदलाव के साथ अब ‘द दिल्ली फाइल्स’ का सीधा मुकाबला ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की ‘कुली जैसी बड़ी फिल्मों से नहीं होगा, जो पहले 15 अगस्त को ही रिलीज़ होने जा रही थीं।

रिलीज टलने की वजह पर अग्निहोत्री ने कहा, “हम शेड्यूल से थोड़ा पीछे चल रहे हैं। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ नहीं हो पाएगी। मैं कोशिश कर रहा हूं कि ज़्यादा देरी न हो। देखते हैं क्या होता है।” उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि फिल्म अधिक इंतज़ार नहीं कराएगी और दर्शकों को जल्द ही इसकी नई रिलीज़ डेट का ऐलान मिल जाएगा। विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, “हमारी फिल्म अच्छी है तो हमे उसे किसी भी तारीख पर रिलीज करें, वो चलेगी। उससे कुछ फर्क नहीं पड़ता। तारीख महत्वपूर्ण नहीं है, फिल्म महत्वपूर्ण है।” उन्होंने साफ किया कि उनके लिए फिल्म की क्वालिटी सबसे ज़रूरी है, न कि रिलीज़ की तारीख।

दरअसल, ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ जैसी चर्चित फिल्मों के बाद विवेक अग्निहोत्री अब ‘द दिल्ली फाइल्स – द बंगाल चैप्टर’ लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म भी एक सच्ची घटना पर आधारित है और इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने किया है।

यह भी पढ़ें :  हरियाणा दौरे पर पीएम मोदी, प्रदेश को देंगे 7100 करोड़ की सौगात
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय