Sunday, April 13, 2025

शामली में युवक से लिए 20 हज़ार, उसी से चरस खरीदकर भेज दिया जेल, दरोगा-सिपाही की वायरल ऑडियो से हुआ खुलासा

 

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में तैनात एक दरोगा की रिश्वतखोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे पुलिस विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है। मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले में सौदेबाजी की वायरल ऑडियो क्लिप ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है।

बेटी की शादी से 10 दिन पहले घर के जेवर-नकदी लेकर दामाद के साथ भाग गई सास, पति को भेज दिया था साली के पास !

 

वायरल ऑडियो में दरोगा वीरेंद्र सिंह और सिपाही नरेश कुमार के बीच हुई बातचीत से यह खुलासा हुआ है कि कैसे एक अभियुक्त को पकड़ने के बाद उस पर नशे का माल लगाने की साजिश रची गई। ऑडियो के अनुसार, दरोगा ने एक अभियुक्त से 20 हजार रुपये की रिश्वत ली और फिर उसी पैसे से चरस खरीदकर उस पर 200 ग्राम मादक पदार्थ रखने का झूठा आरोप लगा दिया।

मुज़फ्फरनगर में हिंदू मामा ने निभाया रिश्ते का फर्ज़, मुस्लिम भांजी की शादी में दिया भात, हेलीकॉप्टर से कराई विदाई

व्हाट्सएप कॉल से हुई बातचीत का खुलासा
बताया जा रहा है कि दरोगा और एक दलाल के बीच यह सौदेबाजी व्हाट्सएप कॉल के जरिए हुई, जिसकी रिकॉर्डिंग अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि किस तरह दरोगा ने न सिर्फ रिश्वत ली, बल्कि वादा खिलाफी करते हुए अभियुक्त को ज़्यादा मात्रा में चरस के साथ जेल भेज दिया।

मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर के अंदर घुसकर एसएसओ को पीटा, बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काटने पर हुआ विवाद

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम नेताओं को नोटिस मिलना जारी, बोले मुकर्रम कासमी-...बस जुल्म इतना है कि हम मुसलमां हैं !

स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने इस कृत्य को पुलिस विभाग की साख पर बड़ा हमला करार दिया है। उनका कहना है कि ऐसे मामलों से आम जनता का कानून और व्यवस्था से भरोसा उठता जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग दरोगा वीरेंद्र सिंह और सिपाही नरेश कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय