Sunday, April 13, 2025

मंसूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को पैरों में गोली मारकर किया लंगड़ा, तीन साथी भी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में  देर रात्रि थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैरों में गोली मारकर घायल किया। साथ ही तीन अन्य बदमाशों को भी कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।सभी बदमाश बिजली के ट्रांसफार्मर चोर हैं, जो काफी समय से ट्रांसफार्मर की चोरी किया करते थे। पुलिस ने इनके पास से एक कैंटर गाड़ी,तमंचे, कारतूस, ट्रांसफार्मर का सामान तथा नगदी बरामद की है।घायल बदमाशों को अस्पताल भेज दिया।

 

मुज़फ्फरनगर में हिंदू मामा ने निभाया रिश्ते का फर्ज़, मुस्लिम भांजी की शादी में दिया भात, हेलीकॉप्टर से कराई विदाई

 

 

जानकारी के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के हाईवे पर धौला पुल के समीप गुरुवार देर रात्रि पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ट्रांसफार्मर चोर कैंटर गाड़ी में यही आसपास घूम रहे हैं। इसी दौरान उन्हें एक संदिग्ध कैंटर गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया गया। कुछ आगे चलकर कैंटर चालक ने गाड़ी को बेगराजपुर लिंक रोड की ओर मोड़ दिया। पुलिस ने पीछा कर कैंटर में सवार बदमाशों को ललकारा, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में गाड़ी से उतरकर भाग रहे तीन बदमाशों के पैरों में गोली लगी। बाकी तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, जिन्हें कांबिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम जो तीन घायल बदमाश है, उनमें टीना उर्फ जोगिंदर पुत्र संसार, नौशाद पुत्र इकबाल ग्राम बसी थाना शाहपुर, जॉनी पुत्र मुकेश निवासी तुराबनगर जनपद गाजियाबाद बताया।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर ग्रामीण क्षेत्र में अपराधियों पर शिकंजा, 55 शातिर अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट

 

मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर के अंदर घुसकर एसएसओ को पीटा, बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काटने पर हुआ विवाद

 

 

कांबिंग के दौरान पकड़े गए बदमाशों में साहुल पुत्र उमेद अली निवासी कुलंजन थाना सरधना जनपद मेरठ,अनुज पुत्र पवन निवासी मदारपुरा थाना सरधना जनपद मेरठ तथा एहसान अली पुत्र गुच्चन अली निवासी प्रेम नगर लोनी गाजियाबाद बताया है।पुलिस ने इनके पास से एक कैंटर गाड़ी, अवैध तमंचे, कारतूस, ट्रांसफार्मर के समान, सात किलो एल्यूमीनियम, आठ किलो तांबा, चाकू तथा एक लाख चालीस हजार रुपए की नगदी बरामद की है। घायल बदमाश टीना उर्फ जोगिंदर पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। नौशाद पर डेढ़ दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज हैं।जॉनी पर आधा दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी सुभाष अत्री ने बताया कि सभी बदमाश शातिर किस्म के चोर हैं, जो गिरोह बनाकर अवैध असलाहों से लैस होकर ट्रांसफार्मर के क्वाइल, तेल, तार, ट्यूबवेल के मोटर तथा अन्य सामान अलग-अलग जनपदों में चोरी कर बेच देते हैं। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय