Sunday, January 5, 2025

गाजियाबाद में मेड इन अमेरिका के नाम से नकली हेल्थ सप्लीमेंट पकड़ा

गाजियाबाद। आजकल युवाओं में जिम करने और बॉडी बनाने का खूब क्रेज है, इसके लिए वे ट्रेनर की सलाह पर हेल्थ सप्लीमेंट भी खूब लेते हैं। लेकिन बाजार में नामी कंपनियों के नाम पर नकली हेल्थ सप्लीमेंट भी चल रहे हैं, इसलिए सचेत रहने की जरूरत है, कहीं ऐसा न हो कि नकली हेल्थ सप्लीमेंट आपको बीमार बना दें। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने लोनी में एक ऐसी फैक्ट्री पकड़ी है जो नामी कंपनी के नाम पर हेल्थ सप्लीमेंट तैयार करती थी।

 

मिथलेश और सुम्बुल में सिमटा सीधा मुकाबला, दलितों ने आज़ाद पर जताया भरोसा, बसपा नहीं आई फ्रेम में नज़र !

टीम ने मौके से “मेड इन अमेरिका” के नकली रेपर भी बरामद किए हैं। यह रेपर दिल्ली में तैयार कराए गए थे और माल भी दिल्ली में सप्लाई किया जा रहा था। एडीए ने आठ सैंपल जांच को भेजे लोनी की न्यू विकास नगर कालोनी में बिना लाईसेंस संचालित की जा रही हेल्थ सप्लीमेंट बनाने वाली एक फैक्ट्री पकड़ी गई है। पुलिस की सूचना पर एफडीए की टीम मौके पर पहुंची तो “मेड इन अमेरिका” के रेपर लगे हेल्थ सप्लीमेंट तैयार होते देख दंग रह गई।

 

मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी ने की चुनाव रद्द करने की मांग, SSP ने किये 3 पुलिसकर्मी चुनावी ड्यूटी से हटाए

टीम को मौके से स्किम्ड मिल्क पाउडर, हेल्थ सप्लीमेंट मिक्सचर, मसल्स गेनर, आर्टिफिशियल स्वेटनर, चॉकलेट बूस्ट और हेंल्थ सप्लीमेंट के एक- एक‌ व माल्टोडे‌क्सट्रिन के दो, कुल मिलाकर आठ सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। मौके से एक्सपायर्ड सप्लीमेंट भी मिले एफडीए टीम ने मौके से हेल्थ सप्लीमेंट के एक्सपायर डिब्बे भी बरामद किए हैं। टीम को मौके से 2022 में एक्सपायर हो चुके आधा आधा किलो वाले 42 डिब्बे मिले हैं। टीम को मौके से एक मिक्सिंग मशीन मिली है। माना जा रहा है कि एक्सपायर हेल्थ सप्लीमेंट को कंपनी संचालक सस्ते में खरीदने के बाद उन्हें दुबारा से पैक करने के बाद नामी कंपनी के नाम पर बेच देता था। मामले में संचालक के खिलाफ लोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!