भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा से बचने का आरोप लगाते हुए विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं, बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे गंगाजल लेकर पहुंचे, जिससे यह सत्र और भी चर्चित हो गया।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने काले नकाब पहनकर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे और विधानसभा परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने नारेबाजी कर रहे थे। उनका आरोप था कि सरकार विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है और विधानसभा में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा नहीं कर रही है।
इस हंगामे के बीच जबलपुर उत्तर से बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे सिर पर गंगाजल लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे सदन को पवित्र करने के उद्देश्य से गंगाजल लाए हैं और चाहते हैं कि विधानसभा में सकारात्मक माहौल बना रहे।
मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने बजट सत्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा पेश किया और आने वाले विकास कार्यों का खाका भी प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने अभिभाषण में बताया कि सरकार जल संसाधनों के बेहतर प्रबंधन के लिए ‘नदी जोड़ो परियोजना’ पर काम कर रही है, जिससे राज्य में जल संकट को कम करने में मदद मिलेगी।