शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाईवे के पास गैस के सिलेंडरों से भरा एक डीसीएम अचानक पलट गया। घटना के बाद जहां पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल चालक परिचालक को सुरक्षित गाड़ी से निकला। वही चालक ने घटना के पीछे गाड़ी का स्टेरिंग फेल होने का कारण बताया गया है।
मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !
सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर बलवा चौक का है। जहा कोतवाली क्षेत्र के बलवा चौक पर लोनी से एक डीसीएम गैस से भरे हुए सिलेंडर लेकर आ रहा था। जहां डीसीएम का स्टेरिंग फेल होने के कारण पलट गया। वही गनीमत रही की हादसे के दौरान कोई सिलेंडर लीकेज नहीं हुआ नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। वही सूचना मिलते ही तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से पलटी गाड़ी में से चालक व परिचालक को सुरक्षित निकाला गया । घटना के बाद जहां डीसीएम के पलटने की सुरक्षा को देखते हुए दमकल की गाड़ी मौके पर ही मौजूद हरही ।
मुरादाबाद में बीजेपी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वहीं पुलिस ने यातायात को सुचारू रूप से चलाया डीसीएम में करीब 360 गैस सिलेंडर बताए गए हैं। अगर गैस सिलेंडर फट जाते तो एक भयंकर हादसा हो सकता था। वही इस मामले में गाड़ी चालक का कहना है, कि लोनी गाजियाबाद से गैस की सिलेंडर की गाड़ी भरकर नानोता के लिए आ रहे थे। कि तभी बलवा चोक के पास गाड़ी का स्टेरिंग फेल हो गया और गाड़ी पलट गई। उसके बाद मुझे याद नहीं है। हालांकि एक बड़ा हादसा होने से बच गया।