मुज़फ्फरनगर। रतनपुरी क्षेत्र की एक प्रसिद्ध हलवाई की दुकान से ऐसा घिनौना मामला सामने आया है। जिसे जानकर लोगों की भूख ही नहीं मिटी, बल्कि भरोसा भी उड़ गया। सार्वजनिक हुए एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दुकान का एक कर्मचारी मिठाई पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली पन्नियों में थूक रहा है और पेशाब कर रहा है। हालांकि पुलिस ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा है कि वो उल्टी कर रहा है।
यह वीडियो सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जिन पन्नियों में लड्डू, बर्फी और नमकीन पैक होकर लोगों के घर पहुंचती हैं। उन पर इस तरह की गंदगी देखकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है।
मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !
सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह का कहना है कि कल एक मामला संज्ञान में आया था। लेकिन जांच में वो उल्टी करते हुए निकला। वहीं रतनपुरी थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो को लेकर जो दावा किया जा रहा है। वो गलत है। कर्मचारी ना तो थूक रहा है और ना ही टॉयलेट कर रहा है, बल्कि उसे उल्टियां लगी हुई थी, वो उल्टी कर रहा है। वीडियो सामने आने के बाद आरोपी कर्मचारी का धारा 151 के तहत शांतिभंग में चालान किया गया है।