गाज़ियाबाद (लोनी बॉर्डर)। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की शिव वाटिका कॉलोनी, पाइपलाइन रोड के पास सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक युवक पर तीन लोगों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि स्थानीय लोगों की तत्परता से तीनों हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
घायल युवक की पहचान जावेद के रूप में हुई है, जो शिव वाटिका कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह-सुबह जावेद अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे, तभी तीन युवक आए और उनसे किसी पुराने पैसों के लेन-देन को लेकर बहस करने लगे। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और हमलावरों ने चाकू निकाल कर जावेद पर हमला कर दिया।
हमले में जावेद बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हमलावरों को दौड़ाकर पकड़ लिया। भीड़ ने आरोपियों की जमकर धुनाई की, फिर पुलिस को बुलाकर उन्हें सौंप दिया।
जावेद को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है और डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। जावेद के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।