Thursday, May 22, 2025

मुज़फ्फरनगर में जिला बार संघ ने किया SSP संजय कुमार का स्वागत, कानून-व्यवस्था पर हुई विस्तार से चर्चा

मुज़फ्फरनगर– जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार का आज जिला बार संघ मुज़फ्फरनगर के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर बार संघ के प्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ और माला भेंटकर उनका अभिनंदन किया और जिले की कानून-व्यवस्था व आपसी समन्वय जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

 

मुज़फ्फरनगर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान मजदूर संगठन और प्रशासन के बीच एक घंटे की वार्ता रही विफल

 

जिला बार संघ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भरोसा दिलाया कि वे पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग देंगे, ताकि जिले में शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारा बना रहे। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि संजय कुमार एक अनुभवी एवं जनसेवा-भाव से कार्य करने वाले अधिकारी हैं, जिन्होंने हमेशा कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्व निभाए हैं। उन्हें विश्वास है कि संजय कुमार के नेतृत्व में शहर को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में अहम प्रगति होगी।

 

मुज़फ्फरनगर में गरजा एमडीए का बुलडोजर, 20 बीघा की अवैध कॉलोनी ध्वस्त, 20 दुकानें सील

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी आश्वासन दिया कि वे अधिवक्ताओं के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए कार्य करेंगे ताकि जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं और उनके सहयोग से जिले में कानून का राज और मजबूत किया जा सकता है।

पाकिस्तान बॉर्डर पर दो हफ्ते बाद शुरू हो गई बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, पहले दिन पर्यटक रहे कम

 

इस मुलाकात को आपसी संवाद और सौहार्द बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है। बार संघ और पुलिस प्रशासन के बीच यह तालमेल आने वाले समय में कई जटिल मुद्दों के समाधान में सहायक सिद्ध हो सकता है।

इस अवसर पर जिला बार संघ के अध्यक्ष कुंवर पाल सिंह, सचिव चंद्र वीर सिंह समेत प्रमोद त्यागी, अनिल जिंदल, सुरेंद्र मलिक, जितेंद्र सिंह, उदयवीर पोरिया आदि सैंकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे ।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय