मेरठ। मेरठ जोन की 28वीं एक्वाटिक क्लस्टर प्रतियोगिता (तैराकी एवं क्रॉसकंट्री – महिला/पुरुष) का भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम दिन वाटरपोलो फाइनल मैच जनपद मेरठ और गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें मेरठ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा रहे। उनके साथ पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नवीना शुक्ला, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
मुज़फ्फरनगर में गरजा एमडीए का बुलडोजर, 20 बीघा की अवैध कॉलोनी ध्वस्त, 20 दुकानें सील
समारोह में प्रतिसार निरीक्षक हरपाल सिंह, उ0नि0 यशपाल सिंह, एनआईएस प्रशिक्षक फौजदार सिंह एवं योगेंद्र सिंह, पूर्व तैराक खिलाड़ी अरुण कुमार, सुनील कुमार, उदयवीर सिंह, पंकज कुमार सहित सभी टीम मैनेजर व पुलिस लाइन मेरठ के कर्मचारी उपस्थित रहे। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी गई।