Wednesday, May 21, 2025

मुज़फ्फरनगर में दबंगों की पिटाई, पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप: पीड़ित बोले-वीडियो वायरल होने के बावजूद 151 में छोड़ दिए गए हमलावर

 

 

 

मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बुड्ढा खेड़ी में दबंगों द्वारा किए गए हमले के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ितों का कहना है कि मारपीट करने वालों को मामूली धारा 151 के तहत छोड़ दिया गया, जबकि उन्हें ही गंभीर धाराओं में फंसा दिया गया।

 

मुज़फ्फरनगर में गरजा एमडीए का बुलडोजर, 20 बीघा की अवैध कॉलोनी ध्वस्त, 20 दुकानें सील

पीड़ित सागर कुमार ने बताया कि गांव के ईश्वर नामक व्यक्ति के पिता शराब के नशे में उनके घर में घुस आए और गाली-गलौज व हंगामा किया। जब उन्होंने विरोध किया तो ईश्वर समेत अन्य दबंगों ने पूरे परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें सागर की पत्नी, जो हाल ही में मां बनी है, भी घायल हो गई। सागर ने बताया कि करीब एक माह पहले भी इन दबंगों ने हमला किया था, लेकिन तब मामला गांव के लोगों द्वारा शांत करा दिया गया था। मगर इस बार स्थिति और गंभीर हो गई।

 

पाकिस्तान बॉर्डर पर दो हफ्ते बाद शुरू हो गई बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, पहले दिन पर्यटक रहे कम

सागर ने दावा किया कि जब वे जमानत पर छूटकर वापस लौट रहे थे, तभी आरोपियों ने फिर से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि मारपीट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, लेकिन फिर भी पुलिस ने सिर्फ 151 की हल्की धारा में कार्यवाही करते हुए हमलावरों को छोड़ दिया और उल्टा पीड़ित पक्ष पर ही गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

मुज़फ्फरनगर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान मजदूर संगठन और प्रशासन के बीच एक घंटे की वार्ता रही विफल

अब पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय वर्मा से निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि पुलिस की कार्रवाई न्यायसंगत नहीं है और दबंगों को बचाया जा रहा है। परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय