Monday, April 14, 2025

भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री ने उठाई जन समस्याएं

कैराना। भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री ने कस्बे तीतरवाड़ा रोड व मुख्य मार्ग पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाए जाने, पेयजल आपूर्ति हेतु उखाड़ी गई गांव की गलियों के पुनर्निर्माण व गांव झाड़खेड़ी में स्थित बिजलीघर पर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त किये जाने की मांग करते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिए है।

शनिवार को क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी निवासी एवं भाजपा महिला मोर्चा शामली की जिला महामंत्री एडवोकेट रंजीता सैनी तहसील मुख्यालय पर पहुंची। जहां पर उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में तीन अलग-अलग प्रार्थना-पत्र दिए। बताया कि कस्बे के तीतरवाड़ा रोड पर सड़क किनारे कुछ लोगो ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है, जिससे इस मार्ग पर काफी भीड़-भाड़ रहती है। फलों व सब्जी के रेहड़ियों को सड़क से सटाकर खड़ा किया जाता है, जिसके चलते मार्ग पर हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा, इसी मार्ग पर कई जगह सड़क किनारे रोड़ी-डस्ट आदि सामान पड़ा रहता है, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। पत्र में शामली बस स्टैंड से लेकर कचहरी गेट तक डग्गामार वाहनों, ई-रिक्शाओं, रेहड़ी-ठेली चालकों द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमण का भी जिक्र किया गया है। भाजपा नेत्री ने इन मार्गो से अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग की हैं। उन्होंने गांव झाड़खेड़ी में स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र पर लगी लाइटों को रात के समय जगवाने तथा पेयजल आपूर्ति हेतु हर घर जल योजना के तहत कनेक्शन के लिए उखाड़ी गई गलियों के पुनर्निर्माण किये जाने की भी मांग की है।

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की तबीयत बिगड़ी, जायड्स अस्पताल में भर्ती
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय