नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद बिहारी मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को नोएडा सेक्टर-33 स्थित श्री अग्रसेन भवन में व्यापारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में नोएडा जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया और नई पदाधिकारियों की घोषणा की गई।
BJP नगर विधायक के खिलाफ फर्जी इंस्टा आईडी बनाकर की अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
बैठक के दौरान बताया गया कि बीते माह एनसीआर अध्यक्ष एवं चेयरमैन सुनील गुप्ता के निधन के बाद प्रदेश कमेटी द्वारा वर्तमान जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था और नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई थी।
पाकिस्तान बॉर्डर पर दो हफ्ते बाद शुरू हो गई बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, पहले दिन पर्यटक रहे कम
इस क्रम में बुधवार को हुई बैठक में संजय जैन को अध्यक्ष, अमित अग्रवाल को वरिष्ठ महासचिव, नरेश बंसल को कोषाध्यक्ष और सुधीर पोरवाल को प्रदेश मंत्री के रूप में मनोनीत किया गया। अन्य पदों पर नामांकन व चयन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।
मुज़फ्फरनगर में गरजा एमडीए का बुलडोजर, 20 बीघा की अवैध कॉलोनी ध्वस्त, 20 दुकानें सील
इस अवसर पर प्रदेश चेयरमैन महेंद्र जैन मयूर ने व्यापार मंडल की गतिविधियों व उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि संगठन सदैव व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद बिहारी मिश्रा ने युवा व मातृशक्ति की भागीदारी पर विशेष बल दिया और कहा कि व्यापार मंडल गौतमबुद्ध नगर में व्यापारियों की हर समस्या के समाधान के लिए उनके साथ खड़ा है।
बैठक में प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र सोनी, सुनील पांडे, संरक्षक डॉ. डीके गुप्ता, मनोज गुप्ता, फूल सिंह यादव, विकास बंसल, गोविंद अग्रवाल, विक्रम सेठी, डॉ. जेएस बेदी, राहुल भाटिया, अमित पोरवाल, सुरेंद्र गर्ग, सुनील वर्मा, तनवीर चौधरी, पंकज ऐबर्ट, अर्चना त्यागी, आशा पोद्दार, कविता सिंह, मधु सिंह, पूजा अग्रवाल, संतोष सिंह समेत अनेक व्यापारी नेता व सदस्य उपस्थित रहे।