शामली – कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी अधिकारी ने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरती, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुज़फ्फरनगर में गरजा एमडीए का बुलडोजर, 20 बीघा की अवैध कॉलोनी ध्वस्त, 20 दुकानें सील
डीएम ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर होगा। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक शामली ने पूर्व किसान दिवस में प्राप्त समस्याओं के समाधान की जानकारी दी, वहीं जिला कृषि अधिकारी ने कृषि विभाग की योजनाओं और उपलब्ध धान की प्रजातियों – पी.बी. 1692, पी.बी. 1718 और पी.बी. 1847 – की उपलब्धता की जानकारी दी। जिप्सम की उपलब्धता के बारे में भी बताया गया।
कार्यक्रम में डॉ. संदीप चौधरी, प्रभारी केवीके जलालपुर ने बासमती धान की नर्सरी तैयार करने पर तकनीकी जानकारी साझा की। किसानों ने मौके पर विभिन्न समस्याएं भी उठाईं:
राकेश टिकैत को लेकर ‘सिर कलम’ की धमकी देने वाला किसान नेता गिरफ्तार, कई जिलों में दर्ज हैं केस
•राजन जावला (डागरौल) – बाजार में उर्वरक उपलब्ध नहीं होने की शिकायत और शीघ्र आपूर्ति की मांग।
•कालेन्द्र मलिक (करौदा हाथी) – आवारा पशुओं से फसल को नुकसान और गन्ना भुगतान में देरी की शिकायत।
•दुष्यंत मलिक (कुड़ाना) – खनन डम्परों से सड़कों पर गिरी मिट्टी से दुर्घटना की आशंका, साथ ही सेहटा फ्लाईओवर की अधूरी सर्विस लाइन को पूरा करने की मांग।
•शमशाद (बलवा) – बलवा रेलवे फ्लाईओवर के पास कच्ची सर्विस लाइन को पक्का कराने की मांग।
•कविता चौधरी (पिण्डौरा) – गांव में तालाब की सफाई कराने की मांग।
•सुधीर कुमार (गोहरनी) – बाईपास चौराहे पर दुर्घटना की आशंका को लेकर आवश्यक सुरक्षा प्रबंध की मांग।
इस दौरान यह जानकारी भी दी गई कि विकास खण्ड ऊन के किसानों की मांग पर शामली में पहली बार तिलहनी फसल सरसों की सरकारी खरीद केंद्र स्थापित किया गया है, जहां आगामी रबी सीजन में सरसों की बिक्री की जा सकेगी।
किसान दिवस में प्रमोद कुमार (उप कृषि निदेशक), प्रदीप कुमार (जिला कृषि अधिकारी), डॉ. एस.पी. सिंह (उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी), आर.एस. कुशवाह (जिला गन्ना अधिकारी), साथ ही किसान प्रतिनिधि – दुष्यंत मलिक, राजन जावला, पप्पू मलिक, सुधीर कुमार, सुनील पवार, कालेन्द्र मलिक और कविता चौधरी आदि उपस्थित रहे।