Thursday, May 22, 2025

मुजफ्फरनगर में हिंदू युवा वाहिनी ने दी चेतावनी, चोटी काटने की घटना पर कार्रवाई नहीं हुई तो थाना, विद्यालय और बीएसए ऑफिस पर करेंगे तालाबंदी

मुजफ्फरनगर। काजीखेड़ा माध्यमिक विद्यालय में एक छात्र की चोटी काटे जाने की घटना को लेकर मामला गर्माता जा रहा है। हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय पहुंचकर इस मामले में शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

राकेश टिकैत को लेकर ‘सिर कलम’ की धमकी देने वाला किसान नेता गिरफ्तार, कई जिलों में दर्ज हैं केस

प्रहलाद पाहुजा ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि चार दिन के भीतर दोषी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन थाना तीतावी, विद्यालय और बीएसए कार्यालय में तालाबंदी करेगा।

मुजफ्फरनगर में ए के-47 के साथ फोटो खिंचवाने वाला युवक गिरफ्तार, आईबी व एटीएस की पूछताछ जारी

प्रहलाद पाहुजा ने कहा कि हमने एसएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए स्पष्ट कर दिया है कि यदि मासूम देवांश को न्याय नहीं मिला, तो चार दिन के भीतर हम तीतावी थाना, प्राथमिक विद्यालय और बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर तालाबंदी करेंगे। हम जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं – हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।”

मुज़फ्फरनगर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान मजदूर संगठन और प्रशासन के बीच एक घंटे की वार्ता रही विफल

उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की कि इस मामले की तत्काल जांच कर दोषी को जेल भेजा जाएपाहुजा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदू युवा वाहिनी इस मामले में अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय