गाजियाबाद। गाजियाबाद के नंदग्राम थाने से दो युवक बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं और एक युवक उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। फिर, रील को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि 24 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हुई, जिसमें दो युवक थाने के गेट से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं। इसी रील में बैक्रगाउंड सॉन्ग है- “कि बेल पर छूटा है हर शख्स यहां, कोतवाली से रिश्ता पुराना मिलेगा, नादान हैं वो लड़के जो जाते हैं डेट पर, कचहरी में हमारा ठिकाना मिलेगा।”
पुलिस ने वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए शोएब, मो. आदिल और सईद को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि सभी थाने में अपने भाई के साथ हुए पूर्व के झगड़े में पंजीकृत मामले की जानकारी करने के लिए आए थे। इसी दौरान थाने से निकलते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस वीडियो से उनकी छवि खराब हुई है। मामले की जांच की जा रही है।