मोरना (मुजफ्फरनगर)। सोशल मीडिया पर ए के-47 जैसे खतरनाक हथियार के साथ एक युवक का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सोमवार को यह वीडियो व्हाट्सएप ग्रुपों में तेजी से फैला, जिसमें युवक को घातक असलाह के साथ पोज़ देते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद मोरना पुलिस हरकत में आई और मंगलवार को युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ में आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) और एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) की टीमों ने भी भाग लिया और युवक से घंटों गहन पूछताछ की।
मुज़फ्फरनगर में एसपी अपराध को दी गई विदाई, ज़िले में उनके कार्यकाल को किया गया याद
पुलिस जांच में सामने आया कि वीडियो में दिख रहा युवक हसीन अब्बासी, निवासी मोरना है। पूछताछ के दौरान हसीन ने बताया कि वर्ष 2015 में वह खाड़ी देश के एक शेख के घर नौकरी करता था। शेख के पास एके-47 रायफल थी और जब वह कार से बाहर जाता, तो हसीन को वह असलाह सौंप देता था। इसी दौरान, हसीन और उसके एक साथी ने एके-47 के साथ फोटो खिंचवाए और उन्हें 2016 में फेसबुक पर अपलोड कर दिया।
वायरल हो रहे एक अन्य फोटो में हसीन अब्बासी को एक अन्य बंदूक के साथ देखा गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह बंदूक गांव के ही अंसार रज़ा जैदी की है, जो वर्षों पहले घर पर सफाई के दौरान इस्तेमाल की जा रही थी। उसी वक्त हसीन वहां पहुंचा और तस्वीर खिंचवा ली।
मुज़फ्फरनगर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत, दो घायल
थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि अंसार रज़ा जैदी की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उसकी बंदूक के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मामले की गहन जांच जारी है और सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। एटीएस और आईबी की टीमें यह भी जांच कर रही हैं कि असलाह भारत में कैसे आया और इसे लेकर किसी आतंकी साजिश से संबंधित कोई कड़ी तो नहीं है।