Wednesday, April 16, 2025

मुज़फ्फरनगर पालिका सभागार में मनाया गया डॉ. अम्बेडकर का जन्मदिवस, चेयरपर्सन ने सभासदों संग किया नमन

मुजफ्फरनगर। भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती नगरपालिका परिषद् में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पालिका प्रशासन  द्वारा सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सभासदों और पालिका अधिकारियों के साथ मिलकर डॉ. अम्बेडकर को पुष्प अर्पित किए और उनके बलिदान को याद करते हुए सभी से उनके आदर्श अपनाने के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया।

मुज़फ्फरनगर में दो बाईकों की आमने-सामने की भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

नगरपालिका परिषद् के सभागार में सोमवार को डॉ. अम्बेडकर जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, इसमें मुख्य अतिथि पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी और बोर्ड सदस्यों का ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने स्वागत किया। विचार गोष्ठी में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जीवन सच्चे अर्थों में लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला रहे। उन्होंने समतामूलक एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए संघर्ष किया और वो सामाजिक समरसता के लिए उत्कृष्ट भारतीय संविधान के शिल्पकार के रूप में उभरे। पूरे विश्व में ही भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के अनुयायी उनकी 134वीं जयंती पर उनको नमन कर रहे हैं।

मुजफ्फरनगर में पटेलनगर के रामलीला निर्देशक अमित भारद्वाज ने की गोली मारकर आत्महत्या, क्षेत्र में शोक व्याप्त

उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुष हमें मिले, इसके लिए हमें गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि आज के दिन हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलते हुए एक समानता, समरसता और न्याय पर आधारित समाज के निर्माण में अपना योगदान देंगे। कहा कि उनके विचारों को

यह भी पढ़ें :  सूरत में नित्यानंद राय ने कहा, 'हम बिहार के लोगों को आमंत्रण देने आए हैं, छठ पर्व राज्य में मनाएं और वोट देकर प्रदेश का कल्याण करें'

कई बुरे कामों में शामिल हैं राकेश टिकैत, किसान आंदोलन की आड़ में कर रहे प्रॉपर्टी डीलिंग: हरिनाम वर्मा

आत्मसात कर, हम एक ऐसे भारत की कल्पना को साकार कर सकते हैं जहाँ सबको सम्मान और अवसर मिले। समतामूलक एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष हम सभी को अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। गोष्ठी में चेयरपर्सन के साथ सभी सदस्यों व अधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके देश और समाज के लिए उनका बलिदान याद कर नमन किया।

मुजफ्फरनगर में डॉ भीमराव अंबेडकर के पोस्टर फाड़े,माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास

इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद कुसुमलता पाल, बॉबी सिंह, मनोज वर्मा, अर्जुन प्रजापति, देवेश कौशिक, अन्नू कुरैशी, अमित पाल, विजय कुमार चिंटू, शहजाद चीकू, सभासद पति ललित कुमार, सलेक चन्द के अलावा ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, जेई जलकल जितेन्द्र कुमार, सीएसएफआई योगेश कुमार, सीएफआई प्लाक्षा मैनवाल, डीपीएम एसबीएम सुशील कुमार व अन्य नगर पालिका अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय