खतौली। दो बाईकों की आमने-सामने की भिड़ंत होने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर घायल हो गए। अचानक हुए हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार रतनपुरी क्षेत्र के गांव नावला का रहने वाला युवक सनव्वर अपने पिता सलीम के साथ बाईक द्वारा बुढ़ाना से गांव वापस लौट रहा था। बताया गया कि रतनपुरी थाना क्षेत्र स्थित नदी के पुल के ऊपर सनव्वर की बाईक विपरीत दिशा से आई बाईक से सीधे टकरा गई।
हादसे में सनव्वर और इसके पिता सलीम के अलावा दूसरी बाईक सवार युवक पारस पुत्र सुरेश निवासी गांव घटायन थाना खतौली घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रतनपुरी पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सलीम पुत्र हमीद को मृत घोषित करके घायल युवकों सनव्वर और पारस को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
एक अन्य घटना में भोकरहेडी बसेड़ा मार्ग पर सवारी से भरी ई-रिक्शा पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गई जिससे कई मीटर दूर घिसटने के बाद ई रिक्शा सड़क किनारे खाई में पलट गयी, जिससे लगभग आधा दर्जन सवारी घायल हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को देखकर मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस द्वारा घायलों को भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए लाया गया जहां से गंभीर हालत के चलते तीन सवारियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मुजफ्फरनगर में डॉ भीमराव अंबेडकर के पोस्टर फाड़े,माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास
छपार थाना क्षेत्र के गांव बसेड़ा निवासी प्रवीण पुत्र प्रीतम सिंह बसेड़ा भोकरहेड़ी मार्ग पर ई-रिक्शा का संचालन करता है। सोमवार दोपहर प्रवीण अपनी ई रिक्शा में अनुज भोकरहेड़ी, आस मोहम्मद बसेड़ा, मेहरुन्निसा सीकरी , रमेश जमालपुर और प्रदीप बिहारीगढ़ को बैठाकर भोकरहेड़ी की और आ रहा था तभी छपार और भोपा थाने की सीमा पर हेरिटेज पब्लिक स्कूल के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ई रिक्शा को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण ई रिक्शा लगभग बीस मीटर तक घिसटती चली गई और सड़क किनारे खाई में पलट गई, जिससे ई रिक्शा में बैठी सवारी
मुजफ्फरनगर में दबंगों के डर से घर छोड़ने को मजबूर परिवार, पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप
गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके से फरार हो गया। मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा पर पहुंचाया, जहां से गंभीर रूप से घायल आस मोहम्मद, मेहरुन्निसा और अनुज को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। पुलिस द्वारा फरार ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की तलाश की जा रही है।