मुजफ्फरनगर। जनपद में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस के दिन ही शरारती तत्वों द्वारा उनके पोस्टर फाड़ कर ज़िले का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया।
ज़िले के भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में मुख्य मार्ग पर दीवारों पर डॉक्टर अंबेडकर के पोस्टर लगे थे ,कुछ असामाजिक तत्वों ने क़स्बे में लगे पोस्टर फाड़ दिए जिससे समाज में रोष व्याप्त हो गया।
भीम आर्मी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी मे बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार की सुबह शोभायात्रा की तैयारियां चल रही थी कि बस स्टेण्ड वाले रास्ते पर दीवारो पर लगे पोस्टर फाड़ने से रोष भड़क गया। बड़ी संख्या मे अनुसूचित जाति के व्यक्ति इकट्ठा हो गये और घटना पर भारी रोष प्रकट किया ।
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी। महापुरुष सभी के सम्मानिय होते हैं। पुलिस को सूचना दी गयी है। सी सी टी वी फुटेज की सहायता से आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाये।