मुजफ्फरनगर। दबंगों की दबंगई से परेशान होकर पीडित गांव छोडकर दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो रहे हैं। आरोप हैं कि दबंगों द्वारा किसान संगठन का रौब दिखाकर गांव में अपना वर्चस्व कायम करने का प्रयास कर रहा हैं। आरोप हैं कि दबंगों द्वारा दिन दहाडे साथ में अवैध हथियार लेकर गांव में घूमकर अपनी दबंगई का प्रदर्शन करना मानों एक आम बात हो गई हैं, जिस ओर से पुलिस प्रशासन भी अपनी आखें बंद करके बैठा हुआ हैं।
गत छह अप्रैल को दबंगों द्वारो जान से मारने की नियत से पीडित पर अवैध हथियार व धारदार हथियारों से हमला किया गया। मारपीट के दौरान शोर शराबा सुनकर पडोसी इकट्ठा हो गये और किसी तरह दबंगों के चंगुल से पीडित को छुडाया गया। पीडित ने एसएसपी से दंबगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने और कडी सजा दिलवाये जाने की मांग की हैं।
सोमवार को थाना छपार क्षेत्र के गांव बसेडा निवासी पीडित इनाम अली पुत्र जमील अहमद ने अपने परिवार के साथ मीडिया सेंटर पर पत्रकारों से वार्ता कर रूआंसी हालत में बताया कि किस प्रकार से दबंगों द्वारा अवैध हथियार के बल पर अपना वर्चस्व कायम करने के लिए किस प्रकार से गांव वासियों का परेशान किया जा रहा हैं। आरोप हैं कि दबंग युवको द्वारा किसान संगठन से जुडे होने और पुलिस प्रशासन को अपने हाथो की कटपुतली बताकर रौब दिखाया जाता हैं।
पीडित इनाम अली ने बताया कि गत छह अप्रैल को मेरे भाई इस्लाम को गांव के ही दबंग इरशाद, दिलशाद शहजाद पुत्रगण मन्जूर व नौशाद पुत्र शहजाद द्वारा जान से मारने की नियत से गले में फंदा डालकर अपने घर के अंदर खींच लिया गया और बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उन्होंने बताया कि शोर शाराबा सुन कर पडोसी मौके पर इकट्ठा हो गये और बामुश्किल दबंगों के कब्जे से पीडित के भाई इस्लाम को छुडाया गया। वहीं पीडित द्वारा पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही से असंतुष्ट होकर जिला प्रशासन से दबंगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की गुहार लगाई हैं। आरोप हैं कि दबंगों द्वारा पीडितों को प्रतिदिन धमकियां दी जा रही हैं कि आप लोग कितने भी पुलिस दफ्तरों के चक्कर काट लो मगर आपकी एक नही सुनी जायेगी, क्योंकि थानों में हमारी चलती हैं।
पीडितों ने बताया कि दबंगों द्वारा पीडितों में गांव में घुसने पर जाने से मारने का खुलेआम ऐलान किया हुआ हैं जिस डर से पीडित अपने घर भी जाने से डर रहे हैं। आरोप हैं कि गांव में घर पर पालतू पशु गाय, भैंस आदि भी हैं, जो दो दिनों से भूखे प्यासे पालकों के कर्मो को कोस रहे हैं। आरोप हैं कि पीडितों को झूठे मुकदमें में फंसाने के लिए पांच दिन बाद दबंगों द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। पीडितों ने एसएसपी से इंसाफ की उम्मीद जताई हैं और दबंगों के विरूध सख्त कार्यवाही कर सजा दिलवाये जाने की मांग की हैं।