मेरठ। थाना सदर बाजार पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12 अप्रैल को रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा मोबाईल फोन चोरी करने के सम्बन्ध में थाना में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
[irp cats=”24”]
थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा घटना का 24 घण्टे में खुलासा करते हुए अभियुक्त शाहनवाज उर्फ सोनू पुत्र पप्पू निवासी हाजी सईद स्कूल,डीआईजी की कोठी अन्जुम पैलेस के पीछे लिसाडी रोड थाना ब्रहमपुरी मेरठ को झुग्गी झोपडी रजबन नाले के पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये तीन मोबाईल फोन को बरामद किये गये।