Tuesday, May 6, 2025

मेरठ में गंगापुरम कॉलोनी विवाद में नया मोड़: मनोज सैन को कोर्ट और प्राधिकरण ने दी क्लीन चिट

मेरठ। गंगापुरम कॉलोनी से जुड़ा बहुचर्चित विवाद अब निर्णायक मोड़ पर है। वर्षों से इस विवाद में घसीटे जा रहे मनोज सैन ने अब न केवल अपने पक्ष को मजबूती से रखा है, बल्कि दस्तावेज़ों और न्यायिक आदेशों से यह साबित कर दिखाया है कि उनका कॉलोनी के विकास या स्वामित्व से कोई लेना-देना नहीं है। प्राधिकरण रिकॉर्ड, RTI के जवाब और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेशों में यह बात साफ-साफ दर्ज है कि मनोज सैन न तो कॉलोनी के मालिक हैं, न ही विकासकर्ता।

 

रॉयल बुलेटिन की खबर का असर, बुलंदशहर में बवाल मचाने वाले मुजफ्फरनगर के चौकी प्रभारी निलंबित

[irp cats=”24”]

 

मानचित्र संख्या 10/04 के आधार पर प्लॉटों की बिक्री करने वाले व्यक्ति ईश्वरपाल, कंवरपाल और धर्मपाल थे। मनोज सैन का उनसे केवल मुख्तार-ए-आम (पॉवर ऑफ अटॉर्नी) का संबंध था, जिसके ज़रिए उन्होंने विधिसम्मत तरीके से विक्रय पत्रों का पंजीकरण कराया। RTI और कोर्ट के आदेश में मिली स्पष्टता दिनांक 25 जनवरी 2024 को विकास प्राधिकरण को भेजे गए आवेदन के उत्तर में यह साफ़ कहा गया कि मनोज सैन का नाम न तो विकासकर्ता के रूप में दर्ज है, न ही उन्हें किसी विकास कार्य में अधिकृत किया गया।

 

मुज़फ्फरनगर में डीएम ने तहसीलदार का दफ्तर कराया था सील, सीडीओ ने शुरू की जांच

 

इसी बात की पुष्टि 19 अप्रैल 2024 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भी की, जहां स्पष्ट रूप से आदेश दिया गया कि प्रार्थी मनोज सैन आर्बिट्रेशन के पक्षकार नहीं हैं, और इस कारण उनके खिलाफ कोई वैधानिक कार्यवाही नहीं की जा सकती। इस मामले में मनोज सैन ने कहा, मुझे जानबूझकर विवाद में घसीटा गया।

 

मुज़फ्फरनगर में युवती को रात में बाइक पर बैठा ले गया युवक, पिता ने दी थाने में तहरीर

 

अब जब कोर्ट और प्राधिकरण ने स्पष्ट कर दिया कि मैं विकासकर्ता नहीं हूं, तो मेरी छवि क्यों धूमिल की गई?”उन्होंने यह भी बताया कि जितने भी विक्रय पत्र पंजीकृत हुए, उनमें यह स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि खरीदार ने कॉलोनी का विकास देखा और संतुष्ट होकर खरीद की। साथ ही, मेंटेनेंस शुल्क भविष्य में खरीदारों द्वारा अपने हिस्से अनुसार अदा किया जाना है, जिसका ज़िम्मा भी स्पष्ट किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय