मेरठ। जिले के थाना मुंडाली में शादी की घुड़चढ़ी के दाैरान दूल्हे के दोस्त डीजे पर अश्लील डांस कर रहे थे। इस दौरान पड़ौस में रहने वाले युवक ने दूल्हे के दोस्तों को अश्लील डांस करने से टोका। के दोस्तों को युवक कोशिंद्र का टोकना नागवार गुजरा। दुल्हे के दोस्तों ने शराब के नशे में युवक कोशिंद्र की लाठी डंडों से पिटाई करने के बाद सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
मामला मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बढ़ला कैथवाड़ा का है। जहां में गांव निवासी राजेश के बेटे शिवम की शादी थी। शिवम की बारात जाने के लिए घुड़चढ़ी हो रही थी। इस दौरान दूल्हे के दोस्त शराब के नशे में घुड़चढ़ी पर अश्लील डांस करने लगे। जिसका विरोध पड़ोस में रहने वाले युवक कोशिंद्र ने किया। इस पर शराब के नशे में धुत्त दूल्हे के दोस्तों ने कोशिंद्र पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और उसके सीने में चाकू घोंप दिया। युवक कोशिंद्र की मौकेपर मौत हो गई। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक के भाई ने दूल्हे के पिता समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार देर रात राजेश के लड़के शिवम की घुड़चड़ी हो रही थी। आरोप है कि घुड़चड़ी के दौरान शिवम के दोस्त अश्लील डांस कर रहे थे। डांस करने वाले हंसराज और कोशिंद्र के मकान के सामने पहुंचे, तो उन्होंने अश्लील डांस का विरोध किया।
बताया जाता है कि आरोपियों ने लाठी डंडों और चाकू से कोशिंद्र पर हमला किया। उसके सीने में चाकू घोंप दिया। कोशिंद्र को गंभीर अवस्था में न्यूट्रिमा अस्पताल ले जाया गया। जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। एसपी देहात ने बताया कि इस संबंध में मृतक के भाई हंसराज की ओर से संदीप, प्रदीप पुत्रगण रिशिपाल, राजेश पुत्रगण नरवीर और निर्भय पुत्र मुकेश, मुकेश किरणपाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।