Tuesday, May 6, 2025

जिला आबकारी अधिकारी की गाड़ी से टकराकर टेंपो चालक की मौत, आबकारी अधिकारी भी पत्नी समेत घायल

बांदा । जिला आबकारी अधिकारी की स्कार्पियो ने टेंपो में टक्कर मार दिया। जिससे टेंपो चालक नीचे गिर कर कुचल गया। हादसे के बाद स्कार्पियो पेड़ से टकरा गई। स्कार्पियो में सवार जिला आबकारी अधिकारी और उनकी पत्नी चोटिल  हो गई। उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

राकेश टिकैत के अदालत से जारी हुए वारंट, न्यायालय में उपस्थित होकर कराये वारंट निरस्त

चिल्ला थाना क्षेत्र के पलरा गांव निवासी 35 वर्षीय अखिलेश पुत्र रामाधार वर्मा टेंपो चलाता था। वह रविवार की रात चिल्ला से टेंपो लेकर वापस घर जा रहा था। जैसे ही वह सहूरपुर मोड़ के पास पहुंचा ही था कि बांदा से चिल्ला की तरफ जा रही जिला आबकारी अधिकारी की स्कार्पियो ने टेंपो में टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही अखिलेश टेंपो से नीचे गिर कर कुचल गया। हादसे के बाद आनियंत्रित स्कार्पियो सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई।

[irp cats=”24”]

मोदी-राहुल- मुख्य न्यायाधीश की पीएमओ में हुई महत्वपूर्ण बैठक, इस मुद्दे पर हुई विचार

स्कार्पियो में सवार जिला आबकारी निरिक्षक धर्मेद्र सिंह और उनकी पत्नी चोटहिल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो चालक अखिलेश को तिंदवारी पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिला आबकारी अधिकारी और उनकी पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के बड़े भाई बृजमोहन ने बताया कि अखिलेश वर्मा टेंपो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

मुज़फ्फरनगर में मंदिर से वसूली करने वाले SHO और दरोगा सस्पेंड, SSP ने चलाया डंडा

वह अपने पीछे पत्नी प्रियंका के अलावा दो पुत्र अंकित 6 वर्ष, अंशु 3 वर्ष छोड़ गया है। अचानक हुई इस घटना से मां बुधलिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी चिल्ला संदीप तिवारी ने साेमवार काे बताया कि अभी मृतक के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दिया। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय