Tuesday, September 17, 2024

लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचा गर्रा नदी का जल, जनजीवन प्रभावित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गर्रा नदी का जल पहुंचने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। गर्रा नदी के बढ़े जलस्तर के कारण बरेली के रास्ते राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने वाले वाहनों को सीतापुर की ओेर से लखनऊ भेजा रहा है।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

शाहजहांपुर के लोगों के अनुसार गर्रा नदी का पानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ घंटे पूर्व आ गया था। जिसके बाद उधर से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गयी थी। वहीं भारी वाहनों के राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने के बाद जाम की स्थिति बन गयी। दिल्ली होते हुए बरेली के रास्ते लखनऊ जाते हुए वाहनों को शाहजहांपुर में इंट्री के साथ ही डायवर्जन कर दिया गया है। ​इससे अभी जाम से थोड़ी राहत हुई है, वहीं सड़क पर बह रहे नदी के जल से कोई राहत नहीं है।

 

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने कहा कि एनएच 24 पर गर्रा नदी का जल आने से लोगों को थोड़ी दिक्कते हुई है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने बरेली की ओर से आ रहे वाहनों को सीतापुर या कटरा के रास्ते आगे बढ़ाने में जुटी है। शाहजहांपुर के बाहर से ही वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए एनएच को छूने वाली सड़कों पर भी डायवर्जन किया जा रहा है। जिससे शहर से एनएच पर आने वाले वाहन सवार लोगों को खासा दिक्कत ना हो। गर्रा नदी उफान पर है और अभी कुछ समय जलस्तर को कम होने में लग सकता है। तभी तक एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन अलर्ट है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय