खतौली। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने गांव मुबारकपुर में जन चौपाल का आयोजन करके ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बीते दिनों एक नई पहल किए जाने के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के गांवों में जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण कराये जाने की घोषणा करने के साथ ही स्वयं के अलावा तहसीलदार खतौली, नायब तहसीलदार खतौली, नायाब तहसीलदार मंसूरपुर को अलग अलग गांव आबंटित किए थे।
सोमवार को तहसील खतौली के ग्राम मुबारकपुर में एसडीएम मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें दो शिकायतें राजस्व विभाग से तथा दो शिकायतें अन्य विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तीन दिन के अंदर करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा तहसीलदार खतौली ने गांव पुरबालियान, नायब तहसीलदार ने गांव मंसूरपुर व नायब तहसीलदार मंसूरपुर ने गांव नावला, राकेश वर्मा राजस्व निरीक्षक ने गांव बेगराजपुर में जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। बताया गया कि जन चौपालों में प्राप्त 21 शिकायतो में से 14 शिकायतों को मौके पर निस्तारण कराया गया।
गांव पुरबालियान में एसडीएम मोनालीसा जौहरी के निर्देश पर फसल काटने से संबंधित विवाद पर चकबंदी अधिकारी तहसीलदार खतौली, नायब तहसीलदार मंसूरपुर व पुलिस बल को मौके पर भेज कर समस्या का समाधान कराया गया । एसडीएम मोनालिसा जौहरी द्वारा गांव में ही जन चौपाल के आयोजन कराए जाने की ग्रामीणों द्वारा सराहना की जा रही है।