Thursday, January 23, 2025

नोएडा व ग्रेटर नोएडा में भाकियू ने निकाला ट्रैक्टर तिरंगा सद्भावना यात्रा, पुलिस से नोकझोंक

नोएडा। अगस्त क्रांति दिवस पर भारतीय किसान यूनियन ने नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में ट्रैक्टर तिरंगा सद्भावना यात्रा का आयोजन किया। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा संबंधी कड़े प्रबंध किए थे। ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा को लेकर कई जगहों पर किसानों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
ग्रेटर नोएडा में भाकियू पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना के नेतृत्व में जीरो पॉइंट से तथा नोएडा में भाकियू जिलाध्यक्ष अशोक भाटी के नेतृत्व में शिव मंदिर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज चौक सलारपुर मेट्रो स्टेशन सेक्टर-81 से विशाल ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकला गया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पवन खटाना ने कहा कि किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार का ध्यान किसानों की समस्याओं की ओर आकर्षित करना है। इस मार्च के माध्यम से भाकियू ने प्रदेश सरकार से उन वायदों को याद दिलाने की कोशिश की, जो उसने अपने घोषणा पत्र में किए थे। मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि भाकियू ने केंद्र सरकार से मांग की है कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी देने के लिए एक नई कमेटी का गठन किया जाए और इसे जल्द अमलीजामा पहनाया जाए। भाकियू का कहना है कि यह कानून आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और केंद्र सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में इसे लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाकियू ने केंद्र सरकार से मांग की है कि फसलों के उचित लाभकारी मूल्य के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाए।
मेरठ मंडल महासचिव अनित कसाना ने बताया कि देश में एक अलग से किसान आयोग की स्थापना की मांग की गई है ताकि किसानों की समस्याओं का समाधान प्रभावी ढंग से किया जा सके। उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में गन्ने के मूल्य में केवल नाममात्र की वृद्धि पर भाकियू ने नाराजगी जताई है। उन्होंने गन्ने का मूल्य कम से कम 400 रुपये कुंतल करने और गन्ना बकाया के डिजीटल भुगतान की व्यवस्था की मांग की है। इस मौके पर सरदार मंजीत सिंह, अमरजीत सिंह, गुरजीत सिंह, महेंद्र, रोबिन नागर, मटरू नागर, बेली भाटी, अमित डेढा, सुन्दर खटाना, संदीप खटाना, सोनू,गजेंद्र, सुभाष सिलारपुर, ललित चौहान, राजू चौहान, प्रदीप नागर, अमित जैलदार, अरविंद, नागेश चपराना, पवन नागर, महेश खटाना, योगेश भाटी, अमित भाटी, संदीप एडवोकेट, रजनीकांत अग्रवाल, भगत सिंह प्रधान, जगत प्रधान, लाला यादव, हरलाल नागर, सरजीत नागर सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
वहीं नोएडा मेंनोएडा में भाकियू जिलाध्यक्ष अशोक भाटी के नेतृत्व में ट्रैक्टर तिरंगा सद्भावना यात्रा शिव मंदिर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज चौक सलारपुर मेट्रो स्टेशन सेक्टर-81 से निकला गया। ट्रैक्टरों की वजह से हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। किसानों ने पुलिस अधिकारियों को क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, महानगर अध्यक्ष श्रीपाल कसाना, रविंद्र भगत, विपिन प्रधान, भरत प्रधान, सुमित तंवर, जोगिंदर भड़ाना, सिंहराज गुर्जर, धीरेश नंबरदार, रोहित भाटी, प्रमोद टाइगर, रविंदर भाटी, दीपक भाटी, हरेंद्र प्रधान, संदीप अवाना, अनिल अवाना, धीरज यादव, कपिल यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!