मेरठ। मेरठ के जघन्य सौरभ हत्याकांड के आरोपियों साहिल और कातिल मुस्कान की बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट में साहिल और मुस्कान के खिलाफ सबूत पेश किए। पुलिस ने सरकारी वकील के मार्फत अदालत को बताया कि हत्या के पीछे तंत्र क्रिया नहीं, बल्कि दोनों के बीच का लव अफेयर था।
मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई
पुलिस ने अब तक की इस जघन्य हत्या के लिए साहिल और मुस्कान को बराबर का दोषी ठहराया है। साहिल और मुस्कान की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद साहिल और मुस्कान की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। दोनों की अगली पेशी 15 अप्रैल को होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी मेरठ जिला कारागार में हुई। जानकारी के मुताबिक साहिल और मुस्कान पेशी के दौरान वीडियो कान्फ्रेंस रूम में लगभग ढाई मिनट तक रहे। इस दौरान दोनों की नजरें मिलीं लेकिन आपस में कोई बात नहीं हुई।
सौरभ हत्याकांड के सिलसिले में दोनों जेल में बंद हैं। 3 मार्च 2025 की वह खौफनाक रात थी जब मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर घर के अंदर सौरभ की सिर काटकर हत्या कर दी थी। उसके शरीर के टुकड़े कर दिये थे। दोनों का प्लान उसके शरीर के टुकड़े अलग अलग फेकने का था लेकिन बाद में सौरभ के शरीर के टुकड़ों को नीले रंग के ड्रम में सीमेंट डालकर जमा दिया था। इस जघन्य हत्याकांड को आज एक माह पूरा हो गया लेकिन लोग आज भी इस वारदात को यादकर सिहर जाते हैं। यह हत्याकांड सोशल मीडिया पर आज भी ट्रेंड कर रहा है।