मेरठ। मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के इस्लामनगर में टायर के गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग ने कुछ देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को खाली करा लिया है। दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया।
मुज़फ्फरनगर में कपिल देव की मांग पर 18 करोड़ की लागत के नालों को मिली मंजूरी, पहली किश्त जारी
इस्लामनगर निवासी सुल्तान ने बताया कि 20 वर्षों से वह टायर का कारोबार कर रहा है। उसका गोदाम इस्लामनगर में ही है। टायरों के गोदाम में पुराने टायरों पर रबड़ चढ़ाने का काम होता है। गोदाम में करीब 15 कर्मचारी काम करते हैं। लेकिन ईद के चलते सभी कारीगर घर चले गए हैं। इस कारण से टायर गोदाम बंद चल रहा है।
पीड़ित के मुताबिक गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। गोदाम के अंदर से उठते धुएं को देख लोगों ने मालिक को जानकारी दी। कुछ ही देर में आग की लपटे तेजी से आसमान को छूने लगी। स्थानीय लोगों ने पानी व मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित, पक्ष में पड़े 288 मत, विपक्ष को मिले 232 मत, रात 2 बजे हुआ फैसला
आग की सूचना के बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। दमकल की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक गोदाम में रखा माल काफी हद तक जल चुका था। गरीमत रही की गोदाम में रखे केमिकल ने आग नहीं पकड़ी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि कोई भी व्यक्ति आग में हताहत नहीं हुआ है।